जौनपुर।।125 जरूरतमंदों को दिया राशन पानी

खाड़ी देश से गरीबों की मदद का जज्बा
खान आबिद और मो0 फैजान बंटवा रहे राशन
जौनपुर। खाड़ी देश में वर्तमान समय रहते हुए भी वैश्विक महामारी कारोना के दौरान अपने वतन के गरीब और असहायों की सेवा कार्य लाक डाउन के दौरान चला रहे है खान आबिद अली निवासी सुंगुलपुर और मौलाना फैजान निवासी लेदरही विकास खण्ड सोधी। उनके जज्बे को लेकर लोग सराहना कर रहे है। उक्त दोनों समाजसेवी संयुक्त सहयोग से सुगुलपुर और लेदरही गांव में राशन गेहू, चावल,चीनी, नमक ,तेल, साबुन,चाय,मशाला आदि एक हजार रूपये से अधिक का सामान 125 असहाय और जरूरतमंद लोगों में उनके घर जा कर पहुंचवा रहे है उनका कहना है कि वे घर से दूर है लेकिन वे क्षेत्र के लोगों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोडे़गें। राशन वितरण का काम लगातार चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा। रमजान का महीना है कोई भूखा रहे और उसके घर चूल्हा न जले ऐसा नहीं होने दिया जायेगा। राशन वितरण मोहम्मद, अंसार,मोहम्मद नसीम, मोहम्मद, बसर शेख, इरफान हाशमी, चन्द्रिका प्रसाद यादव, बनारसी गौतम, सुरेश गौतम, अखिलेश गुप्ता , चन्देश गुप्ता आदि उत्साह और सेवा भाव से कर रहे है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form