जरूरत मंद परिवारों को राहत समाग्री पहुंचाया
जौनपुर। दिशा संस्थान, अम्बेडकर भगत सिंह विचार मंच, शहीद भगत सिंह छात्र नौजवान महासभा ने कोरोना से उपजी वैश्विक माहमारी के दौरान, भूख की कगार पर पहुँच गये परिवारों को राहत समाग्री पहुॅचा कर अपने मानवीय उत्तर दायित्त्व को पूरा किया । अम्बेडकर भगत सिंह विचार मंच के केंद्रीय कमेटी के सदस्य व मंच के सक्रिय कार्यकर्ता रविंद कुमार व सचिव लाल प्रकाश राही ने बताया कि संस्थान लगातार जरूरत मंदों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है । सोमवार को संस्थान ने बेलही, बहुसही, बोदरी, समेत तीन गाँवों के बीस परिवारों में अपनी सेवाएं प्रदान की है । इसी तरह आगे भी संस्थान अपनी सेवाएं जरूरत मन्दों तक पहुचाता रहेगा और अपने लक्ष्य को पूरा करेगा । लोगों को भूख से बचाने के लिए संस्थान भिक्षाटन भी करने को तैयार है लेकिन किसी भी इंसान को भूखा नहीं सोने देगा। संस्थान अपने शुभ चिंतकों, दोस्तों से आर्थिक सहयोग भी मांग रहा है सबसे खुशी की बात यह है कि लोग सहयोह भी देने को आगे आ रहे है। संस्थान ऐसे लोगों का हृदय से धन्यवाद करता है इस अभियान में निरज, शंभू रतन, लाल जीत कौशिक, आयुष करण जयसवारा, आदित्य किरन समेत दर्जनों साथी लगे हुए है।