जमीनी विवाद में मारपीट , पांच घायल
जौनपुर । आबादी की जमीन को लेकर दो पट्टीदारों में लाठी और बल्लम चल गए। जिसमें दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने कोतवाली थाना में अपनी अपनी तहरीर दी है। प्रकरण कोतवाली थाना क्षेत्र के शबहदीपुर गांव का है। हंसराज यादव और छोटेलाल के बीच जमीन को लेकर झगड़ा है। बुधवार को दोनों पक्षों में अधिकार जताने को लेकर झगड़ा के बाद लाठी बल्लम चल गए। जिसमें एक पक्ष के छोटेलाल यादव, विकास यादव और दूसरे पक्ष के हंसराज यादव और उनकी बेटियां सीमा, गीता घायल हो गईं। विकास यादव को बल्लम से गंभीर चोटें लगी हैं। सभी को केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया है।