जमाती की हालत बिगड़ी, वाराणसी रेफर
जौनपुर। नगर के प्रसाद फार्मेसी कालेज पचहटिया में बनाए गए अस्थायी जेल में रखे गए एक जमाती की हालत मंगलवार को खराब हो गई। उसको गैस व्रीट लेने की समस्या बताई जा रही है। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जा गया, वहाँ से उसको बेचानू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रसाद फार्मेसी कालाज को अस्थायी जेल बनाया गया है। इसमें जनपद में छिपे हुए जमाकर्ताओं को पकड़ने के बाद रखा गया है। इसी में से एक फिरसेपुर निवासी असीम अहमद (65) को तीन अप्रैल को पकड़ा गया था। तबलीगी जमात दिल्ली से चतरा लौटकर आया था। फिरोसेपुर में बिना सूचना दिए छिपकर रहने के कारण प्रशासन की तरफ से पकड़कर इस पर मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसकी कोरोना जांच निगेटिव आने के बाद क्वारंटाइन के लिए अस्थायी जेल में रखी गई थी। मंगलवार की भोर में चार बजे उसको सांस लेने में समस्या होने लगी। तब क्वारंटाइन स्थल के प्रभारी संजीत सिंह ने एकर्न्स को फोन करके बुलाया और उसको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया। वहाँ पर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए बेसुलेशन रेफर कर दिया गया। जहां से उपचार के बाद शाम को पुनः वापस लाया गया और फिर अस्थायी जेल में रखा गया।