जहर खाने से पिता की मौत, पुत्र गंभीर
जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर ठकुरची गांव में रविवार की तड़के अधेड़ ने विषाक्त पदार्थ खाया और फिर अपने किशोर पुत्र को भी खिला दिया। जिला अस्पताल लाये जाने पर पिता ने दम तोड़ दिया जबकि पुत्र को हालत नाजुक होने के कारण बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहर खाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पास पड़ोस के लोग का कहना है कि गृह कलह दुखद घटना का कारण बना। बताते है कि उक्त गांव निवासी 40 वर्शाीय कोमल यादव पुत्र लालजी यादव ने तड़के पहले अपने 14 वर्शीय पुत्र आदित्य यादव को विषाक्त पदार्थ खिलाया फिर खुद का लिया। कुछ देर बाद हालत खराब होने पर अन्य परिजनों इसकी जानकारी हुई। दोनों को आनन फानन एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान कमलेश यादव ने दम तोड़ दिया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आदित्य की हालत नाजुक देख बेहतर इलाज हेतु बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।