ह्यूमेन सेफ ने कहा मध्यम वर्ग को भी मिले सुविधा

ह्यूमन सेफ ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर किया मध्यमवर्गीय परिवारों को सहयोग देने की मांग
जिलाधिकारी ने दिया सहयोग कराने का आश्वासन
बस्ती। ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन के जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ल के नेतृत्व में  राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार श्रीवास्तव, सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय ज्ञापन देकर कोरोना संकट काल और लॉक डाउन में मध्यमवर्गीय संकटग्रस्त परिवारों को खाद्यान्न एवं अन्य राहत उपलब्ध कराये जाने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुये ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे बीस- बीस ऐसे परिवारों की चरणबद्ध सूची उपलब्ध कराते रहे, प्राथमिकता के स्तर पर उन्हें खाद्यान्न एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form