ह्यूमेन सेफ लाइफ फाउंडेशन द्वारा फूड किट का वितरण

बस्ती, 14 अप्रैल 2020। रेडक्रास का नेतृत्व कर रहे ट्रेनर रंजीत श्रीवास्तव एवं ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ल के नेतृत्व में शहर के मालवीय रोड पर ऐसे परिवारों को फूड किट उपलब्ध करवाया गया जो लॉकडाउन पीरियड में परेशान थे। जानकारी मिलते ही फाउण्डेशन के संरक्षक एलके पाण्डेय, शिवेश शुक्ल, प्रतीक भाटिया, उमंग शुक्ला, रजत सरकारी, रणविजय सिंह, सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव सहित कई लोगों के योगदान से फूड किट तैयार की गयी और एक दर्जन परिवारों में वितरित किया गया।

अपूर्व शुक्ल ने कहा लॉकडाउन के पहले दिन से ही ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन इसका प्रयास कर रहा है कि कोई भी व्यक्ति जिसे खाद्यान का संकट हो उसे मिली जुली सहभागिता से निजात दिलाई जाये। अब लॉकडाउन पार्ट टू शुरू हो चुका है जो 03 मई तक चलेगा। ऐसे में धैर्य और संयाम से ही हम स्थितियों का सामना करते हुये हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं। फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने आम जनमानस से घरों में रहकर कोरोना से जंग में देश का साथ देने की अपील किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form