ह्यूमन द्वारा सामग्री वितरण


बस्तीः स्वास्थ्य जागरूकता और समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही अग्रणी संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से लॉकडाउन पीरियड में जरूरतमंदों को लगातार राहत किट, मॉस्क व सेनेटाइजर आदि बांटा जा रहा है। फाउण्डेशन के चेयरमैन एवं रेडक्रास ट्रेनर रंजीत श्रीवास्तव ने कहा लॉकडाउन पार्ट-2 में मध्यमवर्गीय परिवार भी परेशान हैं। अनेकों परिवारों के लोग निजी स्कूलों में अध्यापन करके, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में काम करके अपना परिवार चलाते हैं।

ऐसे सभी लोग इस समय खाली हाथ हैं। उन्हे महीने में मिलने वाला अल्प मानदेय नही मिल रहा है। इन परिवारों को मुसीबत से बचाने के लिये सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों को आगे आना होगा। गुरूवार को फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ला के नेतृत्व में कटरा व मालवीय मार्ग पर दर्जन भर परिवारों को राहत किट दिया गया। इसमें 5-5 कि. चावल, आटा, 1 ली. सरसों का तेल, दो लाइफबॉय साबुन, दो कपड़े वाला साबुन, दो पैकेट नमक, हल्दी, बिस्किट, सोयाबीन, मसाला, 2 कि. अरहर की दाल, 2 कि. आलू और माचिस है। श्री शुक्ला ने बताया ये राहत किट निजी संसाधनों से तैयार की गयी है जिसमे संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों का अहम योगदान है। राहत किट बांटने में संरक्षक एलके पाण्डेय, शिवेश शुक्ल, प्रतीक भाटिया, उमंग शुक्ला, रजत सरकारी, रणविजय सिंह, सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form