हसनेन के जनाजे में शामिल विश्कोहर का सन्दिग्ध युवक की रिपोर्ट निगेटिव,14 रहेगा कोरण्टाइनन में

 दुमरिया गंज।।सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट स्क्रीन पॉजिटिव (संदिग्ध) पाई गई थी। राहत की बात है कि देर रात आई फाइनल रिपोर्ट में वह कोरोना निगेटिव मिला है।बताया जा रहा था कि युवक 30 मार्च को कोरोना से मरे बस्‍ती के हसनैन अली के जनाजे में शामिल हुआ था।


युवक, सिद्धार्थनगर के बिस्‍कोहर का रहने वाला है। अभी तक सिद्धार्थनगर में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया था। इस युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका ने सिद्धार्थनगर के स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को अलर्ट कर दिया था। गौरतलब है कि हसनैन के जनाजे में शामिल होने की सूचना के तुरंत बाद प्रशासन ने इस युवक सहित 15 को क्‍वारंटीन में भेज दिया था।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form