हादसा।।एकही परिवार के चार मरे

हादसों में एक परिवार के चार लोगों की मौत
 जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की अलग अलग हादसे में  मौत हो गयी। जबकि नीव में दबने से दो की मौत की सूचना पर अस्पताल जा रहे परिजन को खाद्यान लदी पिकअप का टायर फटने से तीन बाइक सवार की घटनास्थल से मौत से परिजनों में दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है घटना की सूचना पर पुलिस ने   शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।   बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव के नन्हकू सरोज के घर के लोग पड़ोसी के दीवार के बगल में नई दीवार बनाने के लिये नींव खोद रहे थे कि पड़ोसी की दो दिन पहले बनी दीवार बारिश में दलदल हो गयी थी भरभरा कर गिर गयी।  जिसमे अखिलेश बुरी तरह जख्मी हो गया और उसकी बहन कपूरा पुत्री नन्हकू के पैर में चोट आ गयी। अखिलेश को लेकर परिजन  भदोही बोलेरो से इलाज के लिए लेकर भागे,उधर कपुरा को लेकर लक्ष्मीशंकर पुत्र शीतला प्रसाद व ऊषा देवी पुत्री मंगला मियांचक इलाज के लिये जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही पिकअप यूपी 26 एटी  9913   खाद्यान्न लादकर आ रही थी। दोनो के जोरदार टक्कर में लक्ष्मी शंकर,ऊषा देवी,व कपूरा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी।   दीवार में दबकर जख्मी हुआ अखिलेश भी दम तोड़ दिया। जैसे ही घटना की जानकारी क्षेत्र में हुई लोग सन्नाटे में आ गये और सभी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस चारों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form