समाजवादी किट का वितरण निरन्तर-

कृषि कार्य, गेहूं की कटाई, मडाई में भी सर्तक रहें किसान- महेन्द्रनाथ यादव
 बस्ती । समाजवादी पार्टी   जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव  के संयोजन में  समाजवादी राहत किट  का वितरण गुरूवार को भी जारी रहा। महेन्द्रनाथ यादव ने राहत किट का वितरण करते हुये कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जारी लॉक डाउन के दौरान किसी गरीब परिवार के समक्ष भोजन का संकट न होने पाये इसके लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।
खाद्यान्न वितरण के साथ ही सपा नेता महेन्द्रनाथ ने लोगों को सुझाव दिया कि लोग समान दूरी बनाये रखते हुये लॉक डाउन का कडाई से पालन करें। कृषि कार्य, गेहूं की कटाई, मडाई में भी इसका  ध्यान रहे।
 सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने महरीखांवा, जनता होटल, बेलगड़ी, डिलिया, दुधौरा  आदि क्षेत्रों के गरीबों में समाजवादी राहत किट का वितरण किया गया। मुख्य रूप से जावेद पिण्डारी, पिन्टू शुक्ला, निजामुद्दीन खन्ना, अरविन्द सोनकर, प्रशान्त यादव, महेश तिवारी,  राम प्रकाश यादव, राम सनेही यादव, छोटू मिश्रा, रामवृक्ष यादव, बब्लू यादव,  गोपाल चौधरी, महेश सोनकर, विनय निगम आदि ने योगदान किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form