ग्रामीणों ने जंगली सूअर मार कर भून कर खा भी लिया

ग्रामीणों ने वनसुअर मार डाला, भून कर खाया
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के डेरापुर एवं आस पास के गांवों में बनसुअर का आतंक व्याप्त है। यह जानवर न केवल फसलों का सत्यानाश कर रहा है बल्कि ग्रामीणों पर हमला कर उन्हे घायल भी कर देता है। बुधवार को शाम को डेरापुर गांव में एक बनसुअरा निकला तो ग्रामीण उसे देखकर शोर मचाये और आस पास के तीन गांवों के ग्रामीण एकत्रित हो कर उसे मारने का प्रयास किया तो उक्त जानवर अपने को ग्रामीणों से घिरकर देखकर उनपर पF hmहमला कर दिया और चार लोग घायल हो गये। इसके बावजूद ग्रामीणों ने उसे मार गिराया और सरपत और पत्ते रखकर सुअर को आग के हवाले कर दिया और सभी उसे मिलबांटर खा गये।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form