गोरखपुर का रेनबो क्लब प्रतिदिन 100 से 150 स्वनिर्मित मास्क का वितरण कर रहा है

गोरखपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ गोरखपुर रेनबो के तत्वावधान में समाज में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाले यसस्वी समाज सेविका मनीषा सिंह की अध्यक्षता में  बी आर डी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के अस्पताल में 100 नंबर वार्ड के बाहर बैठे  मरीजो के परिवारजनों, वहाँ के सुरक्षाकर्मी , सफाई योद्धाओं और शौचालय पर कार्यरत महिलाओं को मास्क बाँटा गया।


रेनबो क्लब की तरफ से प्रति दिन लगभग 100 से 150 मास्क बनाकर कर  वितरण किया जा रहा है । इस मास्क वितरण में ऐनिसथीसिया  विभाग के डा सुरेश सिंह और उनके जुनियर रेजिडेंट का मास्क वितरण अतुलनीय योगदान है । जहां आज वैश्विक महामारी करो ना सर आतंकित होकर के लोग चिकित्सालय और करो ना मेरी जो से दूर भाग रहे हैं वहां इनरव्हील क्लब आप गोरखपुर रेनबो के तत्वावधान में इस तरह का सराहनीय कार्य ने संदेश महिला शक्ति को सम्मान देने की ओर आकर्षित करता है क्लब की अध्यक्ष
   मनीषा सिंह का कहना है कि कोरोना वाइरस हिंदु, मुसलमान,  सिख और  इसाई में भेदभाव नही करता है और ना ही यह वाइरस चीन, अमेरिका,  पाकिस्तान या हिंदुस्तान की सरहदों से बंधता है । वह तो सिर्फ इंसान को पहचानता है।इसीलिए कोरोना से बचना है तो अपने घरों में रहे और  जरूरी कार्य के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर ही निकले।


बार बार अपने हाथों को साबुन से धुले या फिर सेनेटाईजर का उपयोग करे।
संभव हो कि हर किसी को मास्क की उपलब्धता ना हो पाने की स्थिति में  महिलाएं और लडकियां अपने साड़ी या चुनरी से ही अपने मुह और नाक को ढंककर निकले।क्योंकि यह वाइरस खांसने और छींकने से बहुत जल्दी एक व्यक्ति से  दूसरे व्यक्ति  को संक्रमित कर दे रहा है । 
  मनीषा सिंह ने विरोध किया है  कि भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे और एक दूसरे से 1 से 2 मीटर की दूरी बनाकर ही चले या खड़े रहे। 


उन्होंने कहा है कि इनरव्हील क्लब अपने सीमित संसाधनों में प्रवीण इस तरह से स्वनिर्मित मास करुणाकर समाज में जरूरतमंदों को उपलब्ध कराता रहेगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि करुणा से बचाव में ही बचाव है। उन्होंने यह भी कहा कि जान है तो जहान है जहाना के क्या करेगा जब अपनी जान ही नहीं रहेगी इसलिए आज आवश्यकता इस बात की है पहले अपने को सुरक्षित करें फिर दूसरों को सुरक्षित करने के लिए उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएं और प्रेरित करें।
  


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form