गोआश्रय स्थलों पर भी पबंधन की चिंता की डीएम बस्ती ने

बस्ती 24 अप्रैल 2020 सू०वि०, कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन की अवधि में अस्थायी गोआश्रय स्थलों में संरक्षित पशुओं कोे भूसा उपलब्ध कराने के लिए जनपद के 23 स्थानों पर भूसा बैंक की स्थापना की गयी है। उक्त जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने दी है। उन्होने बताया कि बस्ती में कान्हा गोशाला, मोहम्मद नगर, शिरसहवाॅ, गनवरिया कला, मुसहाॅ, परसा लगड़ा, भिखरिया, पकडी चैहान, गौरा, धौरहरा, कूढापट्टी, फुलवरिया पाडे, बरडिया कुवॅर में भूसा उपलब्ध है। इसके अलावा हर्रैया तहसील में एकडन्गी खुर्द, नरायणपुर तिवारी, महादेवा, अमोढा खास, महूघाट में भी भूसा बैंक बनाया गया है। उन्होने कहा है कि यदि भूसे के संबंध में कोई समस्या हो तो उनके मोबाइल नम्बर-9415278493 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form