घर मे घुसकर 25 लाख चुराए

घर में घुसकर 25 लाख की चोरी
 जौनपुर। जफराबाद  थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव के ठाकुर बस्ती में बीती रात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर आलमारी में रखे नकदी और सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी 25 लाख का होना बतायी जा रही है।   घटना की जानकारी परिजनों को सुबह तब हुई जब परिवार के अधिवक्ता की बेटी ने बाहर सो रहे पापा के मोबाइल पर फोन करके बाहर से बन्द दरवाजे को खोलने को कहा। सूचना पर पहुॅची जफराबाद पुलिस, क्षेत्राधिकारी नगर एवं डाग स्क्वायड टीम ने मौके पर जॉच पड़ताल की परन्तु   नतीजा कुछ नहीं निकला।  उक्त गांव निवासी अधिवक्ता संजय सिंह अपनी पत्नी के साथ मकान के बाहरी हिस्से के कमरे में सोये हुए थे। उनके छोटे भाई राजय सिंह अपनी मां प्रेमा देवी के साथ घर के भीतर कमरे में सोए हुए थे। बताया जा रहा है कि छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने मुख्य दरवाजे तथा राजय के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी और जिस कमरे के भीतर आलमारी में नगदी तथा गहने रखे हुए थे, उसमें कोई नही था। चोरों ने इसी कमरे में घुसकर बेड के नीचे रखें आलमारी की चाबी से आलमारी खोलकर उसमें रखे दस हजार नकद तथा सोने व चांदी के आभूषण यथा- चार सिकड़ी, एक हार, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ा झाला व झुमका, सात नग अॅगूठी, चार जोड़ी चूड़ी 10 जोड़ी चांदी की पायल, तीन जोड़ा टब्स, जिऊतियां, एक मोटो का मोबाइल तथा एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मेडिकल आदि के बहुमूल्य कागजात उठा ले गये। सुबह में अधिवक्ता संजय सिंह की मां प्रेमा देवी उठी तो देखा कि बाहर से दरवाजा बंद है। अधिवक्ता संजय सिंह की बेटी ने पापा के मोबाइल पर फोन कर दरवाजा खोलने को कहा। किसी अनहोनी का संदेह होने पर घर के पीछे दरवाजे की तरफ परिजन गये तो दरवाजा खुला था। घर में घुसने के बाद उन्होंने देखा कि घर के अन्दर रखी आलमारी से कीमती चीजें चोरी हो चुकी थी। बताते है कि जिस कमरे में चोरी हुई लोग पहले उसी सोते रहे लेकिन उस कमरे का कूलर खराब होने से उसमें कल रात कोई नहीं सोया। घटना की जानकारी होने पर जफराबाद थानाध्यक्ष मदन लाल, चैकी प्रभारी वरूणेन्द्र राय, डाग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुॅचे। थोड़ी देर में क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह भी आ पहुॅचे। जॉच पड़ताल हुई लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। चोरी हुआ एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मेडिकल व महत्वपूर्ण कागजातों से भरा हुआ बैैग घटना स्थल से थोड़ी दूर पर स्थित वर्षो से बन्द पडे हुए राम प्यारे सिंह आईटीआई कालेज के पीछे पड़ा हुआ मिला।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form