गेंहू खरीद किसानों के लिए साइबर कैफे व जनसुबिधा केंद्र खुले रहे गे

गेहूॅ खरीद हेतु किसानों के पंजीकरण हेतु लाॅकडाउन से मुक्त किये गये साईबर कैफे व जन सुविधा केन्द्र
बहराइच 21 अप्रैल। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत गेहूॅ खरीद हेतु कृषकों के आनलाइन पंजीकरण की बाध्यता को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जनपद बहराइच में किसानों के पंजीकरण हेतु ई-सुविधा केन्द्र यथा साईबर कैफे, जन सुविधा केन्द्रों को रबी विपणन वर्ष 2020-21 की महत्ता केे दृष्टिगत लाॅकडाउन से मुक्त रखने की अनुमति प्रदान करते हुए निर्देशित किया है कि सभी ई-सुविधा केन्द्र यथा साईबर कैफे, जन सुविधा केन्द्र कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के अन्य समस्त निर्धारित मानकों/निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form