बस्ती , वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत मेडिकल स्टोर्स द्वारा आम जनमानस के मांगे जाने पर घर-घर औषधियों की आपूर्ति समुचित रूप से न होने के कारण मेसर्स श्याम मेडिकल स्टोर, जिला अस्पताल चैराहा बस्ती को दिनाॅक 14.4.2020 को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का प्रतिउत्तर न देने पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी बस्ती मण्डल बस्ती द्वारा 19.4.2020 को फर्म को प्रदत्त फुटकर औषधि लाइसेन्स निलम्बित कर दिया गया।
जनपद के मेसर्स दिव्यांस मेडिकल स्टोर दक्षिण दरवाजा पुरानी बस्ती, मेसर्स ओम मेडिकोज सुभाष तिराहा बस्ती एवं मेसर्स चन्दन मेडिकोज कम्पनीबाग बस्ती को स्पष्टीकरण हेतु नोटिस प्रेषित किया गया है। मेडिकल स्टोर्स द्वारा जनपद के 1475 घरों में औषधियों की आपूर्ति होम डिलेवरी द्वारा की गयी है। उक्त जानकारी औषधि निरीक्षक सीमा वर्मा ने दी है।