एकही परिवार के चार सहित पांच की हत्या

एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच की मौत
 जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव में आज कुदरत ने एक परिवार पर ऐसा कहर बरपाया कि सुनने वाले सिहर उठे। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी तथा एक मजदूर भी काल के गाल में समा गया। एक साथ पांच मौत होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।  बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव के निवासी नन्हकू सरोज के परिवार के लोग मकान बनवाने के लिए नींव की खुदाई करा रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी की दीवार गिर गया। मलबे में दबने से अखिलेश, पकंज विन्द और कपूरा देवी नामक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी। जिसमें अखिलेश व पंकज की हालत नाजुक देखते हुए उसे बोलेरो गाड़ी से भदोही भेज दिया गया, जबकि कपूरा देवी को लक्ष्मीशंकर व उषा देवी बाइक से लेकर आस्पताल जा रहे थे तभी रास्ते विपरित दिशा से खाद्यान्न लादकर आ रही पिकअप  से जोरदार टक्कर हो गया। इस घटना में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।  थोड़ी देर बाद भदोही में इलाज के दरम्यान अखिलेश व पंकज ने भी दम तोड़ दिया। गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगो की मौत से पूरे इलाके मातम पसर गया है। सूचना मिलते ही सीओ मड़ियाहूं व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form