एक दिन का वेतन सफाई कर्मियों ने राष्ट्र को की समर्पित



बस्ती, 02 अप्रैल 2020। कोरोना वायीस के बढ़ते संक्रमण से देश को बचाने के लिये जिससे जो संभव हो रहा वह अपना योगदान स्थानीय प्रशासन को दे रहा है। इसी कड़ी में उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुग्रीव भारती एवं महामंत्री मंसाराम चौधरी ने सफाईकर्मचारियों से वार्ता कर जिले के 3294 सफाई कर्मचारियों का एक दिन का वेतन सहायता राशि के रूप में देने का सहमति पत्र डीपीआरओ को सौंपा। कुल मिलाकर 26 लाख 64 हजार 600 रूपये होते हैं।

जिलाध्यक्ष ने यहां प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से समूचा जनमानस भयभीत है। सरकारी व निजी स्तर पर तरह तरह से सहायता पहुंचाई जा रही है। फिर भी यह इतने बढ़े देश में पर्याप्त नही है। सफाईकर्मियों ने भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुये अपना एक दिन का वेतन सहायता राशि के रूप में दिया है। उन्होने कहा यह हमारे लिये गौरव की बात है कि भगवान ने हमे यह क्षमता दी है कि आपदा की स्थिति में वे दूसरों की मदद कर सकें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form