चेयरमैन व ईओ ने सफाई कर्मियों को दिया सैनिटाइजर
जौनपुर। नगर पंचायत कार्यालय जफराबाद के परिसर में बुधवार को चेयरमैन प्रमोद कुमार बरनवाल तथा अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने नगर पंचायत के 29 सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर वितरित किया। उक्त सैनिटाइजर फार्मा सिंथ कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराया गया था। अधिशासी अधिकारी ने कंपनी को धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी अच्छी तरीके से लड़ाई लड़ रहे हैं। नगर पंचायत को साफ सुथरा स्वच्छ तथा सैनिटाइज करने का कार्य सफाई कर्मियों द्वारा बेहतर तरीके से किया जा रहा है। इनके स्वास्थ्य व सुरक्षा की चिंता करना हमारी जिम्मेदारी है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सभी सफाई कर्मियों से अपील किया कि वह अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सेनिटांइजिंग में पूरी सावधानी बरतें। दवा कंपनी के लोगों ने चेयरमैन, ई0ओ0 व उनकी टीम को बुके तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारी यादवेंद्र सिंह यादव, लिपिक राजमन, सभासद अजय मौर्या, अवध नारायण लक्ष्मीकांत गिरी, वेद प्रकाश, सत्यम यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।