बस्ती 04 अप्रैल 2020, सू.वि., कोरोना वायरस के रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनपद की सभी तहसीलों में चयनित 27 स्थलों पर मण्डी समिति परिसर में कार्यरत व्यापारियों द्वारा फल एवं सब्जी की निरन्तर आपूर्ति की जा रही है। चयनित स्थलों से फुटकर व्यापारी ठेला द्वारा ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी मोहल्लों में आमजन मानस को सब्जी एवं फल की आपूर्ति कर रहे है।
उन्होने जनपद के फल एव सब्जी कृषको से अपील किया है कि चयनित स्थलों में निकटतम स्थल पर सब्जी एवं फल पहुॅचाकर फुटकर व्यापारियों के माध्यम से बिक्री कर सकते है। उक्त चयनित 27 स्थलों पर सब्जी एवं फल की आपूर्ति हेतु थोक व्यापारी के माध्यम से 132 वाहन पास निर्गत किए गये है। उन्होने निर्देश दिया है कि इस कार्य को सम्पन्न कराने में भीड़ न लगने दें एवं सोशल डिस्टेन्स बनाये रखें व सामाग्री को निर्धारित रेट पर ही बिक्री करें