डॉक्टरों के रुकने ,खान ,पान का डीएम ने निरीक्षण किया

बहराइच 09 अप्रैल। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं बचाव हेतु महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा एवं ट्रामा सेन्टर में बनाये गये कोरोना वायरस आईसोलेशन वार्ड तथा क्वारन्टाइन वार्डों में तैनात किये गये चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ के ठहरने हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ बन्धन व पंचवटी होटल तथा महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व होटलों के प्रबन्धकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए  निर्देश दिये कि चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ के ठहरने के माकूल बन्दोबस्त किये जायें। चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ को ठहरने को लेकर किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण कर वार्डों की साफ-सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डी.के. सिंह, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. अनिल के. साहनी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. जयन्त कुमार, चिकित्सालय के प्रबन्धक रिज़वान अहमद, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. हीरा लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
                        :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः  


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form