डॉ वर्मा खाद्यन्न व दवा दोनों के वितरण में सन्नद्ध


बस्ती। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जारी लॉक डाउन को देखते हुये कोई परिवार भूखा न रहे इस उद्देश्य से गुरूवार को अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा द्वारा पालिटेक्निक के निकट खजवा गांव के गरीबांे, असहायों में खाद्यान्न किट का वितरण किया गया।
महासभा के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि खाद्यान्न वितरण का कार्य चरणबद्ध ढंग से जारी रहेगा। उन्होने कहा कि महामारी के इस संकटकाल में लोग अपने पास पड़ोस पर नजर रखे कि कोई गरीब भूखा न रहे। खाद्यान्न वितरण में सरदार सेना के प्रदेश सचिव वृजेश चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, इन्द्रसेन चौधरी, विनय मौर्य आदि ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुये वितरण किया। कहा कि जितना संभव हो सकेगा गरीबों का सहयोग जारी रहेगा। डा. वी.के. वर्मा ने उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दिया। कहा कि लोग लॉक डाउन का अनिवार्य रूप से पालन 


दवा और खाद्यान्न का उनका प्रयास सराहनीय है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form