दो संक्रमित रुधौली में भी

बस्ती जिले के साथ कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है ।इसी क्रम में निजामुद्दीन जमात में शामिल दो रुधौली थाने के लोग गुरफान पत्र गुलामऔर यीशुफ़ पुत्र वकील दोनों को संबंध में पुलिस अधीक्षक सीतापुर के पत्र की जानकारी मिली है कि दोनों को वहां पर आइसोलेशन में रखा गया था और दोनों का कोरोनावायरस पाया गया है इसलिए बस्ती के लोगों में और प्रशासन के लिए फिर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं कि आखिर रक्त   बीज कब तक बस्ती से खेल करते रहेंगे।रहेंगे। वैसे ही तुर कहिया मिल्लत नगर और गिरही ने कम दुख नहीं दिया था इसमें रुधौली थाना के पचौरी और परशा सुरस गांव भी इसमें शा।मिल हो गए।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form