दिल्ली से साइकिल चलाकर नाथनगर पहुचा युवक

संतकबीरनगर  संवाददाता कौटिल्य का भारत। हौसला बुलंद हो तो मंजिल तय करना आसान है यह कहावत सटीक बैठता है जीतनरायन के जजबे पर जितनरायन विगत बुधवार को दिल्ली के बदरपुर इलाके से सुबह साईकिल चला कर  शनिवार को सायं चार बजे जब अपने पैतृक गांव नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर पूर्वी पहुंचा तो जैसे ही उसके गांव पहुंचने की सूचना ग्राम प्रधान संजय राय को मिली तो उन्होनें तत्काल युवक जीतनरायन पुत्र मुनीराम के घर पहूंच कर उसे गांव में स्थापित क्वार्रिटाइन सेंटर में ले जाकर शिफ्ट कर दिया जहां दिल्ली से ही आये गांव के प्रवीन कुमार ,विजय कुमार ,वाल्मिकी ,राम प्रताप ,अख्तर अली ,धमेन्द्र कुमार, लालू प्रसाद ,नारद ,अक्षैबर , सरोज कुमार सहित कुल सोलह लोग पहले से ही मौजूद रहे । दिल्ली के बदरपर इलाके से साईकिल चला कर गांव पहुंचे युवक ने मिडिया को बताया कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और लाकडाउन के चलते वह मजदूरी नहीं कर पा रहा था आर्थिक तंगी के चलते वह बुधवार को अपनी रेंजर साईकिल से सुबह घर के लिए निकल पड़ा और शनिवार को वह शाम चार बजे के आस पास अपने घर भगवानपुर पूर्वी पहुंच कर अपने आने की सूचना ग्राम प्रधान संजय राय को दिया तो ग्राम प्रधान ने गांव के प्राथमिक विद्यालय के क्वार्रिटान सेंटर पर लेजाकर हमें शिफ्ट कर दिया । ग्राम प्रधान संजय राय ने बताया कि शनिवार को दिल्ली से आये युवक के बाद अब क्वार्रिटान सेंटर में मौजूद लोगों की संख्या 17 हो गयी है सभी लोगों को 24घंटे निगरानी में रक्खा गया है और उनके रहने खाने सोने आदि की ब्यवस्था मुकम्मल है किसी को सेंटर से बाहर नहीं जाने की हिदायत दी गयी है समय समय पर मैं सवयं  निगरानी भी करता रहता हूं । जिससे किसी को कोई परेशानी न होने पाये ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form