बहराइच 16 अप्रैल। जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र द्वारा पुलिस लाइन बहराइच के सभागार में बुधवार की शाम धर्मगुरूओं व प्रबुद्धजनों के साथ आयोजित बैठक के दौरान अपील की गयी कि सभी लोग लाकडाउन का पालन करें यदि कहीं पर कोई समस्या आती है तो प्रशासन के अधिकारियों को सूचित करें। डीएम व एसपी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग अत्यन्त आवश्यक है। इसके लिए सभी का घरों के अन्दर रहना नितान्त आवश्यक है। जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
डीएम व एसपी ने कहा कि जनपद के नागरिकों की ओर से इससे पूर्व भी जिला प्रशासन को सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ है। हम लोगों को आशा है कि इस वैश्विक महामारी का सामना करने में जनपदवासी जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक में मौजूद लोगों से अपेक्षा की गयी कि लाकडाउन का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ ही समाज के सक्षम लोगों को, गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे लाने का प्रयास करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि लाकडाउन की अवधि में सरकार द्वारा शेल्टर होम के माध्यम से लोगों को रहने व खाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। सरकार द्वारा गरीब व बेसहारा लोगों की आर्थिक मदद के साथ-साथ निःशुल्क खाद्यान्न व रसोई गैस का प्रबन्ध किया जा रहा है। बैठक में मौजूद लोगों से यह भी अपेक्षा की गयी कि आमजन को सन्देश दें कि जनधन योजना की धनराशि निकालने के लिए बैंक अथवा एटीएम, खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए कोटे की दुकानों, मेडिकल स्टोर्स इत्यादि पर जायें ंतो सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन अवश्य करें तथा जब भी अपरिहार्य परिस्थितियों में बाहर निकलना हो तो मास्क, गमछा, रूमाल इत्यादि से मुॅह को अवश्य ढककर बाहर निकलें तथा व्यवस्था में लगे हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को सहयोग भी दें।
बैठक में मौजूद सभी धर्मगुरूओं व प्रबुद्धजनों की ओर से जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि लाॅकडाउन का पालन करने एवं लोगों से कराये जाने में जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।