भरण-पोषण की समुचित व्यवस्था होगी
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के कारण लॉकडॉउन की स्थिति में धार्मिक स्थलों तथा मंदिरोंध्मस्जिदोंध्मजारों में काम वाले व्यक्तियों के समक्ष भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ है कि लॉक डॉउन की स्थिति में अन्य प्रभावित जरूरतमंद व्यक्तियों की भांति जनपद में स्थित समस्त धार्मिक स्थलों तथा मंदिरों मस्जिदों मजारों में काम करने वाले व्यक्तियों के भरण-पोषण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।