डीएम ने बस्ती के लोगो खाद्यान का योगदान मांगा

बस्ती, 5 अप्रैल 2020 सू०वि०। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन जनपद की स्वयंसेवी संस्थाओं के संभ्रांत नागरिकों एवं दानदाताओं से खाद्यान्न किट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न किट में 5-5 किलो आटा एवं चावल, 2-2 किलो चना दाल एवं चीनी, 1 किलो नमक, 1 लीटर सरसों का तेल, 2 किलो आलू,  एक-एक पैकेट मोमबत्ती और माचिस, 2-2 नहाने का साबुन एवं कपड़ा धोने का साबुन, एक पैकेट हल्दी आदि रखी जाए। इसका वितरण जिला प्रशासन के द्वारा मलिन बस्तियों, दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों में कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सहायता सामग्री का पैकेट उपलब्ध कराने के लिए 9935083785 पर संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि किट देने की सूचना जिलाधिकारी कार्यालय में प्राप्त होने पर पैकेट का कलेक्शन गाड़ी भेज कर करा लिया जाएगा।
..............................


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form