डीएम ने आज आपदा प्रबंधन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दी

बस्ती, 17 अप्रैल 2020 सू०वि०, कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के लिए लोगों में जन जागरूकता पैदा करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वाहन के द्वारा लोगों को बचाव के तरीके बताए जाएंगे। साथ ही यह भी जानकारी दी जाएगी की लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराने के लिए कंट्रोल रूम के मोबाइल नं० 05542- 287774 पर सूचित करेंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक आदमी से दूसरे आदमी ने फैलता है। इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति सामाजिक दूरी बना कर रहे। मास्क, गमछा, अंगोछा, रुमाल, तौलिया से अपने मुंह और नाक को ढके, साथ ही नियमित रूप से अपने हाथ को धोता रहे।
उन्होंने बताया कि यह वाहन पूरे जिले में जाएगा। इसलिए इस का रूट चार्ट निर्धारित कर दिया गया है। वाहन को हरी झंडी दिखाते समय एनसीसी के जितेंद्र बहादुर सिंह, सूर्य लाल तथा आपदा प्रबंधन के रंजीत रंजन भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form