दंतज्ञ भी 24 घण्टे सेवा को तत्तपर रहेगे

बस्तीः स्वास्थ्य जागरूकता और समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही अग्रणी संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन से जुड़े डेन्टल डाक्टरों ने आकस्मिक सेवाओं और मोबाइल पर परामर्श देने के लिये अपने कान्ट्रैक्ट नम्बर सार्वजनिक किये हैं। डेन्टल एसोसियेशन के सचिव डा. विकास गौड़ ने कहा कि सभी चिकित्सकों से बातचीत करने के बाद लॉकडाउन पीायड में जरूरतमंदों को यह सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

फाउण्डेशन का निरन्तर सहयोग मिल रहा है जिससे रोगियों को घर बैठे परामर्श मिल रहा है साथ ही आकस्मिक सेवायें भी जारी हैं। डा. गौड़ ने कहा कोरोना वायरस को लेकर जब तक स्थितियां सामान्य नही हो जाती यह सेवा अनवरत जारी रहेगी। फरउण्डेशन के चेयरमैन एवं रेडक्रास ट्रेनर रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि डाक्टरों ने सूची उपलब्ध करवाकर जो सहयोग दिया है सराहनीय है। इससे सीधे रोगी लाभान्वित हो रहे हैं और फाउण्डेशन तथा चिकित्सकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ला ने भी डाक्टरों के प्रति आभार जताते हुये उनके मोबाइल नम्बरों को सार्वजनिक कर जरूरत पड़ने पर सेवा लेने का आग्रह किया है।

24 घण्टे सेवायें लेने के लिये इन चिकित्कों से कभी संपर्क किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर फाउण्डेशन के चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव के मो.न. 9616997777 पर भी जानकारी ली जा सकती है। डॉ विनायक जैसवाल 9452229060, डॉ गिरजेश जैसवाल 9628965800, डॉ कुशा जैसवाल 9260900426, डॉ भानुजा 8604717632, डॉ एस के वर्मा 7985356845, डॉ कृष्णा 9919814280, डॉ एजाज अहमद 8182016215, डॉ वाई एन पांडेय 9838803939, डॉ प्रदीप सिंह 8299780853, डॉ रजत कुमार श्रीवास्तव 9936216446, डॉ शशांक त्रिपाठी 9532506851, डॉ एस पी सिंह 8707513317, डॉ विकास गौड़ 9889702691, डॉ दुर्गेश पांडेय 9451862157, डॉ के पी शुक्ला 9792325085


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form