दान के नाम पर छपास रोगों से दूर ही असली मदद गार


याद आते रहेगे निराश्रितों के लिए ये मददगार  
जौनपुर। कोरोना संकट से जूझ रहे मजबूर लोगों की मदद मुहैया कराने के लिए वैसे तो सभी जी-जान से जुटे हैं। लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों को मदद व राहत पहुंचाने वाले ऐसे लोगों की खूब चर्चा भी हो रही है। वहीं विपदा की इस घड़ी में कुछ छपास के शौकीन ऐसे भी हैं जो शहर व ग्रामीणांचलों में मदद के नाम पर फोटो खिचवाओ और भाग जाओ की स्टाइल में काम कर इंसानियत को शर्मसार भी कर रहे हैं। तो कुछ ऐसे भी कर्मवीर हैं जो लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए लोगों का हरसंभव सहयोग करने में जुटे हैं।  कमजोर, गरीब, बेसहारा व भिक्षाटन करने वालों की पेट की आग बुझाने वाली कई संस्थाओ के सदस्य दिन-रात एक कर लॉकडाउन के नियमों के अधीन रहते हुए जरुरतमंदों की सेवा में जुटे हैं।  ज्ञात हो कि सरदार सेना, जेसीआई , लायन्स क्लब गोमती,  गीतांजलि ,मां वैष्णो देवी लंगर सेवा समिति ,लायन्स क्लब मेन, सद्भावना क्लब द्वारा राशन का पैकेट जिसमें आटा,चावल, दाल, तेल,नकम, गुड आलू , प्याज आदि वितरित कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है जबकि विश्व हिन्दू सेवा संघ ,लायंस क्लब ‘पवन’ ,मां कमला सेवा संस्था,  श्रीनाथ अमरावती चैरिटेबल ट्रस्ट ,मां गणपति पूजा महासमिति द्वारा पका भोजन का पैकेट जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी प्रकार सेन्टजॉन्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर पी.विक्टर, युवा नेता शैलैष यदुवंशी, जौनपुर पत्रकार संघ, आदि द्वारा भी गरीबों को भोजन का पैकेट उनके घर पहुंचकर  दिया जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form