चीन भारत को तबाह करने को कुछ भी करसकता है

देश के निर्धारकों कृपया ध्यान दें,अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंफ चिल्ला कर कहतेथे की हम चीन से किसी को अमेरिका नही आने देंगे, उनकी सतर्कता धरी रहगयीं ,चीन ने वाया यूरोप कोरोना भेज दिया और आज अमेरिका त्राहिमाम त्राहीमाम कर रहा है, सब कोरोना को चीनी वायरस भी कहने से नही चूक रहा अमेरिका।


परन्तु भारत की स्थिति पर नीति नियामक को भारत नेपाल की लंबी  खुली सीमा का भी ध्यान देना ही होगा।अभी बिहार में कोरोना तांडव होते होते बचा है।भारत की शांति को वेचैन करने वाला समाचार यह है कि चीनी वायरस कही  थोक में भारत नेपाल सीमा से प्रवेश न करजाय। ऐसा होने पर आपकी सबसे बड़ी सामाजिक व राष्ट्रीय चूक होगी।चीन ने कोरोना को यूरोप कर माध्यम सर अमेरिका बहुचा दिया।जबकि यूरोप व अमेरिका के संसाधन हमारी तुलना में सेकड़ो गुना बेहतर है।


भारत नेपाल सीमा को निश्चित प्राविधानों कर तहत अगर सील नही किया जाता तो कोरोना महामारी कही अपनी रक्ताभ जीभ से हमारे ऊपर आक्रमण की संभावना बनी रह सकती है।


राष्ट्रीय नरेतृत्व से आग्रह भारत नेपाल सीमा की संवेदन शीलता का आकलन कर कुछ ठोस करें।चीन भारत को तबाह करने को कुछ भी करसकता है।इस लिए मेरा आग्रह है कि जबतक कोरोना का समूल नाश नही करलेते तबतक नेपाल की सीमा की निरापद समझना भूल होंगी।


एक चर्चा तो यह भी है आतंकी जैविक हथियार के रूप में भी कोरोनावयर्स कस प्रयोग कर सकते है।सरकार सिर्फ सहयोग करसकती है पर हर मोर्चे पर सक्रियता व सतर्कता को अपने को ही रखनी होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form