बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वृजेश मिश्र ने मंगलवार को 310 ,विधानसभा बस्ती सदर क्षेत्र के भेलखा, दुधरा, उमरी आदि गांवों राहत सामग्री का वितरण किया। सपा नेता वृजेश ने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में जितना संभव हो सकेगा जरूरतमंदों में सहयोग जारी रहेगा। बताया कि ग्रामीण क्षेत्रोें में अनेक परिवार घोर संकट का सामना कर रहे हैं। जहां भी सूचना मिल रही है, लोगों का सहयोग किया जा रहा है।
सामग्री वितरण में वृजेश मिश्र के साथ विन्ध्याचल अग्रहरि, बुद्धेश चौधरी, सनी शुक्ला, हरीश यादव आदि ने योगदान दिया।