भट्ठा मालिको को श्रमिको की चिन्ता करनी होगी

बस्ती 09 अप्रैल 2020, सू.वि., कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद में संचालित ईट-भट्ठों में मौजूद श्रमिको को उनके भोजन, दवा, रख-रखाव की समुचित व्यवस्था के लिए ईट-भट्ठा स्वामियों को ईट-भट्ठा संचालन हेतु कोयला, लकड़ी का बुरादा एवं पलोथनयुक्त मिट्टी लदे वाहनों के परिवहन को लाकडाउन से अवमुक्त किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है।
उन्होने निर्देश दिया कि जनपद के कोल डीपों से जनपद में कार्यरत ईट-भट्ठे पर ही कोयला का परिवहन, जनपद में उपलब्ध पलोथनयुक्त मिट्टी का खनन नियमानुसार कर उसका परिवहन जनपद में कार्यरत ईट-भट्ठों पर ही ईट-भट्ठा स्वामियों द्वारा किया जायेंगा। उन्होने कहा कि परिवहन में युक्त चालको द्वारा ईट-भट्ठो के संचालन के सापेक्ष देय विनियमन शुल्क को जमा किए जाने संबंधी चालान की छायाप्रति जाॅच हेतु मांगे जाने पर प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होंगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form