बस्ती । भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती मंगलवार को सादगी के साथ पार्टी कार्यकर्ता घरों में मनायेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने बताया कि पार्टी पदाधिकारी, नगर अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष आदि अपने घरों में सामाजिक दूरी बनाये रखते हुये बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान पर चर्चा करेंगे। बताया कि पार्टी कार्यकर्ता स्वयं और लोगांें को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिये प्रेरित करंे जिससे वे कोरोना संक्रमण से बचाव कर सकें। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं का आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहायता कोष में सर्वाधिक दान देने के लिये लोगों को प्रेरित करें और स्वयं भी दान दें।
भाजपा जिलाध्यक्ष के हवाले से यह जानकारी देते हुये महामंत्री रामचरन चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 15 अप्रैल से अन्त्योदय, पात्र गृहस्थी, बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल निःशुल्क दिया जायेगा। भाजपा के खाद्यान्न प्रहरी अपने-अपने क्षेत्र के राशन की दूकानों पर निःशुल्क वितरण का पोस्टर चस्पा कर वितरण में सहयोग करायें।