नई दिल्ली,कांग्रेस सुप्रीम सोनिया ने आज कांग्रेस कमेटीई की बैठक में कहा लॉक डाऊन 1 में लाखों मजदूरों की जीविका चली गयी।सरकार परीक्षण न कराकर साम्प्रदायिक वायरस फैला रही है।लाखो मजदूर अपने घरों को जाने केलिये प्रतीक्षा रत है।उन्हें अपने ही देश मे प्रवासी बना दिया गया है।
उन्हों ने सरकार के प्रयासों को नाकाफी बताया।उन्होंने ने परीक्षण किटो की कमी व सरकारी प्रयासों की आलोचना की।