बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा फिलहाल स्थगित

2 अप्रैल को नहीं होगी बीएड प्रवेश परीक्षा
जौनपुर। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020, लखनऊ विश्वविद्यालय के राज्य समन्वयक प्रोफेसर  अमिता बाजपेई ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर सूचित किया है कि वर्तमान परिस्थितियों के कारण प्रस्तावित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 22 अप्रैल को नहीं होगी।  पूर्वान्चल   विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस की भयावह स्थिति एवं लॉकडाउन को देखते हुए पूर्व में प्रस्तावित 22 अप्रैल को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक द्वारा प्रेषित पत्र में उल्लेखित है कि लॉक डाउन की समाप्ति के पश्चात तत्कालीन परिस्थितियों के विश्लेषण एवं शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर नवीन तिथियों का निर्धारण किया जाएगा। यह तिथि संपूर्ण लॉक डाउन समाप्त होने के बाद एक महीने के भीतर प्रस्तावित होगी। उन्होंने कहा कि प्रवेशार्थी परेशान न हो लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form