बस्ती। कोतवाली बस्ती में ही एक ऒर माम्राला सामने आया है।सिराज अहमद (21) नाम का एक युवक जो हसनैन का मित्र भी था आज उसके अंदर भी कोरोना पॉजिटिव कि संदिग्ध ता पाई गई है ।सिराज गीधही पावर हाउस के पास सिद्धार्थ ऑटो पार्ट्स के बगल की गली में रहता है ।बताते हैं कि सिराज से हसनैन की मित्रता थी प्राय:आता जाताा था।
उसकी संदिग्धता से सबके कान खड़े होगये है।प्रशासन मुस्तेदी से काम कर रहा है।