बस्ती।।
जिला प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से संक्रमण की संख्या अब थमने लगी है। लोग अब वायरस को लेकर घबराने की जगह सहज हो रहे हैं।
संक्रमण के कुल 22 मामले आए हैं । प्रारम्भ में ही प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए जगहों को आनन फानन में सील कर दिया और अब मरीजों कि थमती संख्या इस बात की गवाह बनी है कि किए गए सभी प्रयास सार्थक हुए हैं। ड्रोन से की गई निगरानी सफल रही है।
इक्का दुक्का मामलों को छोड़ दें तो सोशल डिस्टेंसिंग के मामले में भी जनपद काफी अनुशासन नजर आया है।
सोशल मीडिया पर आजकल लोग ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं, और एक दूसरे की हौसला अफजाई कर रहे हैं। सभी जंग को साथ में रहकर जीतने का संकल्प पूरा करते नजर आ रहे हैं। आशा है कि जनजीवन जल्द ही सामान्य होगा और सड़के, बाजार तथा चाय की दुकानें फिर से गुलज़ार होंगे।