बस्ती में अभी भी 20 पॉजिटीव 4 ठीक होकर घर गए

बस्ती 22 अप्रैल 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कोरोना वायरस से जिले में कुल 20 लोग पाॅजिटिव हैं, चार लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुॅके है, एक कोरोना पाजिटिव की मृत्यु हुयी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 1180 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसमें से 882 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है, जबकि 298 लोगों के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
         उन्होंने बताया कि कुल 255 हॉस्पिटल में तथा 573 स्कूल में एवं 11080 घरों में कोरेनटाइन किए गए हैं। कुल 134528 लोगों को फूड पैकेट वितरित किया गया है।
        उन्होंने बताया कि पंजीकृत 26815 मजदूरों में से 24817 मजदूरों को रू0 1000 की दर से कुल रुपए 24817,000.00 डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है। इसके अलावा 38770 में से 32101 दिहाड़ी मजदूरों को रू0 1000 प्रति की दर से 32101,000.00 रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है।
        उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर 138 लोगो पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form