बस्ती।वैसे तो कोरोना का आक्रामक रूप बढ़ता ही जा रहा है पर लाख सजगता के वावजूद बस्ती जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए आए नमूनों में तीन महीने का मासूम भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक यह मासूम कोरोना संक्रमित मृतक के रिश्तेदार का बेटा है। बता दें कि प्रदेश में सबसे कम उम्र का मासूम है जो कोरोना संक्रमित पाया गया है।
इस बात की पुष्टी बस्ती जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने की है। उन्होंने बताया कि बस्ती जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 14 हो गई है।