बस्ती के बाहर रहरहे लोगो के लिए बस्ती प्रशासन ने जारी किए हेल्पनम्बर

बस्ती  कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निवास कर रहे बस्ती जनपद के लोग जो बस्ती वापस आना चाहते है या उन्हें खाने, रहने आदि की कोई समस्या है तो कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर पर सूचित करें। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी सुखवीर सिंह डिप्टी कलेक्टर को नामित किया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर-7704801818 हैै।
उन्होने बताया है कि कंट्रोल रूम में सूचना प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक प्राप्त की जायेंगी। कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय हो गया है। उन्होने बताया कि वे अपनी समस्या के बारे में इपजण्सलध्इंेजपीमसच  पर फार्म भरकर सूचना भेज सकते है।
उन्होने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले व्यक्ति कंट्रोल रूम में धनन्जय कुमार सिंह मो0नं0-9161499192, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मो0नं0-8090009039, दुर्गा प्रसाद यादव मो0नं0-9628123641, इन्द्र कुमार गुप्ता मो0नं0-9415714606,  अजय कुमार श्रीवास्तव मो0नं0-9918638370, अशोक कुमार यादव मो0नं0-8004757078, श्रवण कुमार तिवारी मो0नं0-7752890224, फैजान अहमद मो0नं0-9935690315, रामचेत मो0नं0-9838388223, दिनेश कुमार पाण्डेय मो0नं0-9807678799, राधवेन्द्र श्रीवास्तव मो0नं0-9839776306, विष्णु कुशवाहाॅ मो0नं0-9648755599, वसन्तराम मो0नं0-9450435571 को फोन पर सूचना दे सकते है।
उन्होने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलो से आने वाले व्यक्ति कंट्रोल रूम में सतेन्द्र कुमार पाण्डेय मो0नं0-8004103401, कन्हैया चैधरी मो0नं0-9532068365, अशोक कुमार चैधरी मो0नं0-9918006147, रफीक अहमद मो0नं0-8787073141, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय मो0नं0-9984466605, श्याम जी गुप्ता मो0नं0-9795041129, गिरीश चन्द्र शुक्ला मो0नं0-9721377617, आन्नद कुमार श्रीवास्तव मो0नं0-9161639970, वशिष्ठ मुनि मो0नं0-7398110079, रितेश नयन मो0नं0-9415129434, सोयेब अहमद मो0नं0-9369435488, अरूण सिंह मो0नं0-9451428464, कृष्णराम तिवारी मो0नं0-9450062078 को फोन पर सूचना दे सकते है। सूचना प्राप्त होने पर संबंधित कर्मचारी एक पंजीका में सम्पूर्ण सूचना अंकित कर एक्सल पर फीड करायेंगे तथा प्रतिदिन आनलाइन कराने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करायेगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form