जौनपुर । जिले के सरांवा गाव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर बुधवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकंन आर्मी व् लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने देश के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानी एवं वंदे मातरम् गीत के रचयिता बंकिम चन्द चटर्जी का 126 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक मोमबत्ती व् अगरबत्ती जलाया और उनके व्यक्तित्व व् कृतित्व पर प्रकाश डाला । शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका गीतों के माध्यम से निभाने वाले बंकिम चन्द चटर्जी का जन्म 28 जून 1838 में तत्कालीन कलकत्ता एवं अब कोलकाता में हुआ था । उन्होंने उस समय आजादी की लड़ाई जोश पैदा करने के लिए वंदे मातरम् की रचना की ,जो आज देश का राष्ट्र गीत है । उन्होंने कहा कि यह गीत आज हमारे राष्ट्र का गौरव है । श्री चटर्जी आज के दिन 1894 में शहीद हो गए थे । धरम सिंह , मैनेजर पाण्डेय ,अनिरुद्ध सिंह , दिशा व् मंजीत कौर सहित अनेक लोग मौजूद रहें ।