बैंकों की सोशल डिस्टेंसिंग फेल


  दो दिन के बाद बैंक खुलने से सोशल डिस्टेन्स फेल
जौनपुर।  दो दिन बैंक बन्द होने के बाद जब सोमवार को बैंक खुला तो महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें लग गयी,कुछ देर तक यह सिलसिला चलता रहा उसके बाद सारी महिलाएं सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाती हुई बैंक के अंदर प्रवेश कर रही थी और पुलिस मूकदर्शक बन कर खड़ी होकर केवल यह नजारा देख रही थी। ज्ञात हो कि शनिवार और रविवार को दो दिन छुट्टी होने के बावजूद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मियां का चक पर स्थित है और बरसठी क्षेत्र में  महिलाओं की   लंबी लाइनें लगी है जब इस संदर्भ में कुछ महिलाओं से पूछा गया तो उन लोगों ने साफ तौर पर कहा कि मेरे जनधन खाता में 500-500 रुपये आये हैं उसी को निकालने हम लोग आये हैं और वही कुछ महिलाओं का कहना था कि मेरे खाता में उज्ज्वला गैस का 803 रुपये आया है उसी को निकालने आये हैं।  जबकि कुछ महिलाओं का कहना था कि अगर हम लोग उज्ज्वला गैस का पैसा नही निकालेंगे तो वह वापस हो जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form