बहराइच।रमजान के मद्देनजर नगर क्षेत्र के थोक विक्रेताओं की सूची प्रशासन ने जारी की


बहराइच 25 अप्रैल। लाॅकडाउन के प्रभावी होने के दृष्टिगत माह रमज़ान में नगर क्षेत्र अन्तर्गत थोक व फुटकर आवश्यक सामग्री विक्रेताओं की सूची जारी की गयी है। नगर मजिस्ट्रेट व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी सूची के अनुसार मोहल्ला/वार्डवार थोक एवं फुटकर विक्रेताओं का निर्धारण किया गया है।
मोहल्ला अकबरपुरा के लिए मोहम्मद शहबाज़़ मो.न. 9648488095, नाज़िरपुरा पूर्वीं के लिए मंज़ूर अली मो.न. 8874669790, नाज़िरपुरा पश्चिमी के लिए महबूब अली मो.न. 9115378540, काज़ीपुरा उत्तरी के लिए महफूज़ अली मो.न. 9616657440 व हफीज़ुर्रहमान मो.न. 7275220179, बड़ीहाट के लिए इकबाल अहमद मो.न. 8795094619, बशीरगंज के लिए शब्बू मो.न. 9140637256, बशीरगंज दक्षिणी के लिए मुबारक अली मो.न. 9128805048, सलारगंज के लिए मो. इसराफील मो.न. 6307072206, दरगाह शरीफ के लिए मोनू मो.न. 7881176277, मेवातीपुरा के लिए मो. इस्माइल मो.न. 8887897222 फुटकर विक्रेता हैं।  
इसी प्रकार मोहल्ला मंसूरगंज के लिए नसीम मो.न. 9918380651, बंजारीमोड़ के लिए अब्दुल हफीज़ मो.न. 6386339276, चाॅदपुरा के लिए फैय्याज़ मो.न. 9125010445, शखैय्यापुरा के लिए अज़ीमुल हक मो.न. 9984724361, कानूनगोपुरा दक्षिणी के लिए अज़ीजुर्रहमान मो.न. 8303118443, चिक्कीपुरा के लिए नूर मोहम्मद मो.न. 9838718647, अकबरपुरा के लिए आसिफ अब्बास मो.न. 9648936125, बख्शीपुरा के लिए मोहम्मद ओसाम मो.न. 8303810644, चाॅदमारी नवरैय्या के लिए ताज मोहम्मद मो.न. 9792819803, ईदगाह सलारगंज के लिए साहेब मो.न. 9170814026, ढ़पालीपुरवा के लिए मो. सारिक मो.न. 9170814026, खत्रीपुरा के लिए अब्दुल कदीर मो.न. 8736806064, महोलीपुरा के लिए इब्राहीम मो.न. 7754893450 को फुटकर विक्रेता चिन्हित किया गया है।
फुटकर विक्रेताओं के अतिरिक्त मोहल्ला बड़ीहाट के शहज़ाद अली मो.न. 7310275599, मोहम्मद आरिफ मो.न. 8707847987, मोहम्मद अतीक मो.न. 9118232002 व शोएब इकबाल मो.न. 9415060976, चाॅदपुरा निवासी अज़हर मो.न. 7905563814 व काज़ीपुरा दक्षिणी निवासी मोहम्मद राशिद खाॅ मो.न. 9415192559 को थोक व्यापारी नामित किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form