पेंशन लाभार्थियों के खातों में भेजी गयी 02 माह की धनराशि
‘‘आधार इनेबुल्ड पेमेंट सिस्टम’’ के माध्यम से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं धनराशि
बहराइच 18 अप्रैल। सामाजिक सुरक्षा योजना अन्तर्गत संचालित वृद्धावस्था/किसान पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन योजना से आच्छादित लाभार्थियों के खातों में 02 माह के धनराशि का अन्तरण किया जा चुका है। लाॅकडाउन अवधि में लाभार्थियों को बैंकों से धनराशि आहरित कर पाने में व्यवहारिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह ने बताया कि पोस्ट आॅफिस से ए.ई.पी.एफ. ‘‘आधार इनेबुल्ड पेमेंट सिस्टम’’ के माध्यम से डाकिया द्वारा न्यूनतम रू. 100=00 से लेकर अधिकतम रू. 10000=00 तक की धनराशि का आहरण हेल्पलाइन/काॅल सेन्टर नम्बर 155299 पर काॅल करने पर पोस्ट मैन के माध्यम से यह सुविधा घर पर उपलब्ध करायी जायेगी। श्री सिंह ने बताया कि यह सुविधा सभी बैंकों के खाता धारकों को उपलब्ध होगी परन्तु उनका बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है। श्री सिंह ने पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों से अपील की है कि इस प्रक्रिया का अधिक से अधिक लाभ उठाकर घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं धनराशि।