बहराइच#,पीएम ने सम्भ्रांतजनो व सामाजिक संगठनों से बात कर कोरोना केखिलाफ अभियान की प्रशंसा कर उत्साह बढ़ाया

प्रभारी मंत्री ने वीडियो कांफे्रेसिंग के माध्यम से जनपद के विभिन्न संगठनों व प्रबुद्धजनों के साथ किया संवाद
विभिन्न संगठनों के द्वारा आमजनों तक पहुंचायी जा रही मदद के लिए की प्रशंसा
सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने हेतु की अपील
बहराइच 22 अप्रैल। मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर ने कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के फलस्वरूप उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कोरोना वाॅरियर्स के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों, चिकित्सकों/पैरा मेडिकल स्टाफ, विभिन्न संगठनों, समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों, सफाई कर्मचारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अब तक जनपद में कोई भी पाॅज़िटिव केस न पाये जाने पर सभी के प्रयासों की सराहना करते हुए अपील की कि इसी टीम भावना के साथ आगे भी कार्य करते रहें।
जिला सूचना विज्ञान केन्द्र बहराइच के वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा इस कठिन दौर में आमजनों तक पहुंचायी जा रही मदद के प्रति मुक्तकंठ से सराहना की। श्री राजभर ने विभिन्न संगठनों के द्वारा वितरित किए जा रहे खाद्य सामग्री, संचालित कम्यूनिटी किचन में भी विशेष सावधानी बरतने की अपील के साथ-साथ यह भी ध्यान रखने को कहा कि जो संगठन खाना बनाकर वितरित कर रहे है, वे साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि के साथ स्वयं भी सुरक्षात्मक उपायों का पालन अवश्य करें।
प्रभारी मंत्री ने मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग अपने आस-पास के लोगांे से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करें, उन्हें कोविड-19 के खतरों के बारे में जानकारी दें साथ ही आरोग्य सेतु एप के बारे में भी लोगों को अपील के माध्यम से प्रेरित करें। उन्होंने सभी से यह भी अपेक्षा की कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा इस महामारी के दौर में की जा रही मदद की जानकारी भी आम लोगों तक पहुंचायें विशेषकर अनभिज्ञ वर्ग को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सहायता के बारे में अवश्य बताया जाय।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान श्री राजभर ने वन-बाई-वन जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी कुलभूषण अरोड़ा, ड्रग एण्ड केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी महेश अग्रवाल, किराना के थोक व्यापारी पुरूषोत्तम दास अग्रवाल, खाद्यान्न के थोक व्यवसायी विकास मलानी, नगर कोतवाल राम प्रकाश यादव, जिला चिकित्सालय की नर्स नगीना व नगर पालिका परिषद बहराइच के सफाई कर्मी राकेश कुमार से वार्ता करते हुए उनके स्तर पर किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सभी लोगों का यह प्रयास होना चाहिए कि इस वैश्विक महामारी में कोई व्यक्ति भूखा न रहे।
प्रभारी मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा बतायी गयी सात बातों का स्वयं पालन करने के साथ ही आम लोगों तक भी पहुंचाये जाने का कहा। मा. मंत्री जी ने जिला प्रशासन द्वारा महामारी के इस कठिन दौर में तत्परता के साथ किए गये कार्यों की सराहना करते हुए सभी से अपील की कि पीएम केयर्स फंड व मुख्यमंत्री राहत कोष में यथासम्भव सहायता प्रदान करें व लोगो को अपनी इच्छानुसार सहायता करने के लिए प्रेरित भी करें।
प्रभारी मंत्री ने वैश्विक महामारी के दौरान मा. प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन की अपील की तथा किये गये अथक प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग, सफाई कर्मियों सहित इस दौरान अपना योगदान करने वालों की प्रशंसा करते हुए धैर्य के साथ परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रेरित भी किया।
 इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डी.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, तकनीकी निदेशक एन.आई.सी. एस.ए.एच. रिज़वी, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, तकनीकी सहायक रमन गुप्ता व अमित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form