प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को माह अप्रैल, मई एवं जून 2020 में प्रतिमाह एक-एक 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेण्डर रिफलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। योजनान्तर्गत सर्वप्रथम लाभार्थियों के खाते में रिफिल गैस की धनराशि भेजी जायेगी। तत्पश्चात लाभार्थी अपने गैस सिलेण्डर की आॅनलाइन बुकिंग, पंजीकृत/रजिस्टर्ड दूरभाष नम्बर के माध्यम से करायेंगे। बुकिंग के पश्चात सम्बन्धित गैस एजेन्सी द्वारा होम डिलिवरी के माध्यम से लाभार्थी को सिलेण्डर उपलब्ध कराया जायेगा, सिलेण्डर प्राप्त करते समय लाभार्थी को खाते के माध्यम से प्राप्त हुई धनराशि सम्बन्धित गैस एजेन्सी को अदा करनी होगी।
श्री सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में दी गयी व्यवस्था के तहत शत-प्रतिशत होम डिलिवरी की जायेगी, गैस एजेन्सी पर कोई सिलेण्डर नहीं दिया जायेगा ताकि लाॅकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। बुकिंग के 03 से 05 दिवस के भीतर लाभार्थी के घर सिलेण्डर होम डिलिवरी के माध्यम से पहुॅच जायेगा।
डीएसओ श्री सिंह ने बताया कि गैस सिलेण्डर आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा आने पर लाभार्थी गैस पास-बुक पर उपलब्ध एजेंसी के दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर समस्या का समाधान करा सकेंगे। श्री सिंह ने बताया कि यदि इसके पश्चात भी कोई समस्या होती है तो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जिला नोडल अधिकारी/सेल्स आॅफिसर बी.पी.एल. ऋषि राज नवीन मो.न. 7572080007, आई.ओ.सी.एल. के सेल्स आॅफिसर वसीम रज़ा मो.न. 8004912863 तथा एच.पी.सी.एल. के सेल्स आॅफिसर शोभित मो.न. 99014093059 से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं।