बहराइच में एक भी पॉजीटिव नही


बहराइच 08 अप्रैल। जनपद बहराइच में वर्तमान समय तक कोरोना वायरस (कोविड-19) का कोई भी पाजीटिव केस नहीं है। भविष्य में यदि किसी क्षेत्र में कोई पाजीटिव केस पाया जाता है तो उस क्षेत्र में किस प्रकार से एरिया को सील्ड कर पाज़िटिव व्यक्ति को बाहर निकाल कर उस क्षेत्र की पूरी कम्युनिटी को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य की जाने वाली सम्पूर्ण कार्यवाही का पुलिस चैकी बशीरगंज में माॅक ड्रिल किया गया। माॅक ड्रिल में सभी सम्बन्धित अधिकारी व इस कार्य के लिए गठित की टीमों टीमें मौजूद रहीं। यहाॅ पर विभिन्न टीमों द्वारा किये जाने वाले सर्वें कार्य को जिलाधिकारी ने स्वयं टीम के साथ घर घर जाकर देखा। कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्र की सुपरवाईज़र नीरजा सिंह ने जिलाधिकारी राहत कोष के लिए जिलाधिकारी शम्भु कुमार को रू. 10 हज़ार की धनराशि का चेक भेंट किया।    
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, अर्बन के नोडल अधिकारी डाॅ. पी.के. वर्मा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, सी.डी.पी.ओ. नगर आनन्द श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी तथा विभिन्न टीमों के सदस्य स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईज़र्स, ए.एन.एम., आशा व आॅगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form