बहराइच।।मानवता की मिसाल बनते पुलिस कर्मी

बहराइच - लॉक डाउन में मानवता की मिसाल पेश करता पुलिसकर्मी


बहराइच। कोरोना का चेन तोड़ने को लेकर किये गए लॉक डाउन की वजह से एक तरफ लोग घरों में रहने पर विवश हैं ऐसे में सबसे अधिक भूख का सामना जानवरों को करना पड़ रहा है लोग घरों में कैद हैं लिहाजा जानवरों को भोजन नही मिल पा रहा है ऐसे में जनपद बहराइच के उपनिरीक्षक अजय तिवारी जानवरों को तलाश तलाश कर उन्हें भोजन मुहैया करवा रहे हैं मिहीपुरवा चौकी इंचार्ज पद पर तैनात अजय तिवारी हर रोज बंदरों को चना केला और गायों को गुड़ और चारा खिलाते हैं इलाके के सैकड़ों भूखे बन्दर इनके इर्दगिर्द आकर भर पेट भोजन करते हैं इस लाकडाउन मे बंदरों और गायों को भर पेट खाना खिलाना इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है लोग इनके कार्य की सराहना कर रहे हैं।


 ऐसे में जब लाक डाउन की स्थिति में आम आदमी के लिए खाना पानी की दिक्कत हो रही है तो ऐसे में लोग जानवरों का ख्याल नहीं रख पाते हैं और यह जानवर जो मनुष्यों के ऊपर पूरी तरीके से निर्भर हैं भूख प्यास से तड़प कर मर जाते हैं लेकिन मिहींपुरवा की चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर अजय तिवारी इन भूखे जानवरों को जो कि लाख डाउन होने की वजह से लोगों द्वारा दी जाने वाली खाद्य सामग्री नहीं पा रहे हैं उनको खाना खिला कर सब इंस्पेक्टर अजय तिवारी बड़े पुण्य का काम कर रहे हैं क्षेत्रवासियों में इनके इस पुनीत कार्य के कारण लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं लोग इन बेजुबान जानवरों के इस रहनुमा को इनके इस प्रयास के लिए सराह रहे है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form